शनिवार, 27 अगस्त 2011

आठों आज़ादी का

आज बड़े दिनों बाद घोंचू मुझसे टकरा गया. एक हाथ में काली  पट्टी बांधे और दुसरे में तिरंगा थामे. टकराते ही बोला भ्रष्टाचार मिटा के रहेंगे देश को आजाद कराकर रहेंगे. मैंने कहा संभल के ज़रा तू भी अन्ना नाम की आंधी में उड़ा जा रहा है और देश तो ६४ साल पहले ही आजाद हो गया है. तुझे यक़ीन न हो तो याद दिला दूं कि अभी पिछली 15 को ही 64वाँ पर्व मनाया आज़ादी का. घोंचू- जनता हूँ तुमने बस उसी दिन मनाई होगी आज़ादी. मैं तो आठों मना रहा हूँ आज़ादी का. सुनते ही कान खड़े हो गये मेरे.होली का आठों सुना,दिवाली दो दिनों की सुनी यहाँ तक कि नवज़ात के जन्म लेने पर छठी के बारे में सुना था जिसमें उसके सीधेपन और कमीनेपन की नींव धरी जाती है.लेकिन आजादी के आठों वाली बात पल्ले न पड़ी मेरे कसम से.  खुरपेंची दिमाग मेरा रहा न गया.अपनी शंका रख दी उसके सामने. चेहरा भांप लिया उसने मेरा. जैसे मीडिया ने अन्ना को भांपा.विस्तार से रायता फैलाना शुरू किया घोंचू ने कसम से. पूछने लगा मुझसे कौन सा अचार पसंद है खाने में.मैंने जवाब दिया इस मंहगाई में खाने को मिले यही बहुत है.अचार तो दूर की कौड़ी है कसम से.घोंचू- झूठ न बोल जनता कहीं की.अचार तो सबकी थाली में है जो नहीं खाता उसकी में भी.इसके बिना न खाया जा सके न खिलाया.या यूं कह लो हमारे खून में है.हमारे अचार की ब्रांडिंग इतनी तगड़ी है कि तीसरा स्थान मिला पूरी दुनिया में. इसकी पंच लाइन है-'बड़े खेल का स्वाद,राजा कलमाड़ी और रादिया एक साथ'. मेरा मुंह खुला का खुला रह गया.काटो तो खून नही.बाप रे घोंचू तो बड़ा वाला निकला कसम से.चल अब आज़ादी के आठों का कॉन्सेप्ट समझा. घोंचू - देखो हमने पंद्रह को ज़श्ने आज़ादी मनाई. सबकी देशभक्ति जाग गयी. राष्ट्रीय छुट्टी काम काज बंद. बस यहीं से हमने देश की ऐसी की तैसी करनी शुरू कर दी.अब ज़रा एक कदम छलांग लगा चाइना सरीखी और 16 पर आ जा. ये काली पट्टी उसी दिन बांधी हाथ पर. अब वजह न पूछियो. अन्ना ने इसी दिन अनशन शुरू किया जन लोकपाल बिल के लिए.करते भी क्या देश तो हमेशा से ही भूखे नंगों का रहा है.सोनिया सरकार ने जो उनका बिल चूहे के बिल में डालकर कुतारवा दिया था. घोंचू दिग्गी टाईप बोले जा रहा था.जिस थाली में खाए उसमे छेड़ नही बोरवेल किये जा रहा था कसम से.आगे बोला- दूसरा, दूसरा ही रहे है पहला न बन सके.गाँधी जी कहते थे कोई एक गाल पर ठाप्पद मारे तो दूसरा आगे कर दो लेकिन यहाँ तो दुसरे गाल पर ही थप्पड़ पड़ रहा है अब 'का करिहैं अन्ना भैया'. वाह री घोंचू की अन्नागिरी मान गए कसम से.मुन्ना भाई mbbs से भी आगे निकले अन्ना
भाई akks.ये चार हाथ पैर हैं अन्ना के.इन आठ दिनों में देश बने कई रंग देखे.बस मीडिया गांधारी बना अन्ना को ही कवर कर रहा है. सीमा पर सैनिक शहीद हो उसकी बला से. अब तो क़त्ल भी करो और कह भर दो 'अन्ना     
हम तुम्हारे साथ हैं'. बाल भी बाँका न कर सके है कोई. वक़ील भी उतरे अनशन पर. जिनकी कोट के साथ जुबान भी काली हो वो भी उतरे है मैदान में.घोंचू बोले जा रहा था लगातार और आख़िरी में अन्ना नाम की काली पट्टी दिखाते हुए बोला.इस वक़्त चैन से रहना है नहीं तो पाकिस्तानी क़रार दिया जाऊंगा.बहती गंगा में हाथ धो लो और पाप उसे दे दो

ज़श्न-ए-आज़ादी

 कल फिर से जश्न -ए- आज़ादी का बिगुल बजा देना, 
मिट गये जो ख़ाक- ए- वतन की ख़ातिर, 
दो पल के लिए उन्हेँ भी जिया देना, 
चमचमाती कारोँ से उतरेँगे जब फहराने को तिरंगा,
 रघुवीर के हरिचरना तुम जन गण मन गा देना, 
चौसठवेँ वसंत की जैसे हो जाये आज़ादी जवानी तेरी,
 ढाबे पर बैठे छोटू तुम भी ताली बजा देना, 
कल फिर से ज़श्न-ए-आज़ादी का बिगुल बजा देना।
 राखी बीत गयी यूँ ही बहना की,
 शहादत पर भैया की मुआवज़े का ढोँग रचा देना,
सूख गया है पानी भी सरस्वती सरीख़ा ..बूढ़ी माँ की आँखोँ का, 
जन्मदिन हो जिस दिन सपूत का उसके,
 देहरी पर तिरंगे मेँ लिपटा वीर दिखा देना,
 इंतज़ार करती हैँ अब भी चेहरे की झुर्रियाँ बूढ़े बाप की,
 लापता का ढाँढस उसे बँधा देना,
, जिनको सुध नहीँ है देश की, 
उनसे भी भारत माता बोलवा देना, 
हिचकी थी जिनकी थी सरहद पर 'वन्दे मातरम्',
 सिरहाने उनके मुट्ठीभर धूल वतन की रख देना,
 सूटकेस मेँ कुछ मफलर दस्ताने और कपड़े पुराने रखे हैं, 
और वो ख़त भी जिसमेँ हाल-ए-दिल तुमने लिखा था,
 छूकर इन सबको खो जाती है तुझमेँ..
जब से साहिब उसके हैँ रूठे,
 क्या हुआ जो ना रोएगी बीवी उसकी वचन मेँ बँधकर,
 अग्नि उसकी चिता की मासूम बेटे के दिल मेँ जला देना,
 कारखानोँ लगाने को पैसा बहता है पानी की तरह,
 बस शहीद स्मारक के लिए चंदा जुटा देना, 
अलख़ जलती दिखे शहीदोँ की मज़ारोँ पर, 
मित्रोँ! कल बत्तियाँ अपने घरोँ की बुझा देना, 
कल फिर से ज़श्न-ए-आज़ादी का बिगुल बजा देना। 

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

ये चाँद भोर का.....

बिखेरा करता है चांदनी रातों में,
देता है ठंडक,
बिछड़े प्रेमियों को,
कितना बेबस; निश्तेज है,
सूरज के सामने,
ये चाँद भोर का....

सदियों से रहा है,
कल्पना में कविओं की,
रात का चाँद ही,
कितने ही गीत लिख गए,
जाने कितने कवि बन गए
पर पड़ी नज़र न अब तक,
कि कैसा है?
ये चाँद भोर का.....

बन जाता है हर किसी का,
रातों का साथी,
सुध लेता नहीं कोई इसकी,
सुबह होने पर,
पूछा करता है अक्सर,
रात गुज़री कैसी?
संग मेरे...
ये चाँद भोर का....

कहा करते हैं लोग,
ख़ुद को सूरज,
तैयार हैं चमकने को,
नीले आकाश में,
बनने को राज़ी नहीं है कोई,
ये चाँद भोर का....

शनिवार, 20 अगस्त 2011

दर्द दूसरों के मुझे सताते हैं,

दर्द दूसरों के मुझे सताते हैं,
मुझसे पूछे बिना ही क्यूँ?
दिल में उतर जाते हैं,
उदासी दुश्मनों की भी,
मुझसे देखी नहीं जाती,
सूखा पड़ता है जहाँ...
हर मौसम में,
बादल वहां छा जाते हैं,
दर्द दूसरों के मुझे सताते हैं.

अटक गया है कुछ कहीं,
ज़ेहन में मेरे,
समझ पाई नहीं अब तक,
सुलझा पाए इसको वो..
तालाब,नदी और पेड़ भी, 
निष्ठुर हूँ या अतिसंवेदी,
जो मरघट मुझको भाते हैं...
दर्द दूसरों के मुझे सताते हैं.



शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

अभी कुछ दिनों पहले ही......

 अभी कुछ दिनों पहले ही,
मन पहुँच गया था तुम तक,
 बस यूं ही बेखयाली में,
शब्द बनकर बाहर आ गए थे,
मेरे भीतर से तुम,
अभी कुछ दिनों पहले ही.

पाने से पहले ही तुम्हें,
खोने के डर से,
आँखें बरसी बहुत थीं,
बादलों के संग,
अभी कुछ दिनों पहले ही.

वो दूर बस्ती की मस्ज़िद से,
आती अज़ान सुनी थी,
नेमत ख़ूब है ख़ुदा की,
ये सोचकर तुम्हें,
माँगा था दुआ में,
अभी कुछ दिनों पहले ही.

महज़ कल्पना में जब,
यूं हो तो,
सामना हकीक़त से कैसे होगा,
इसी सोच में रोटियां ...
जली थीं कई,
अभी कुछ दिनों पहले ही.

शाखें पेड़ की जो,
डूबी थीं तालाब में,
पानी उतर गया है वापिस..
तुम्हारे मुझ में मिलने के साथ,
अभी कुछ दिनों पहले ही,
अभी कुछ दिनों पहले.........




बुधवार, 17 अगस्त 2011

मुझे क्या चाहिए......

बन के क्या हासिल उसे तुलसी किसी के आँगन की,
कैक्टस मरू  के आशावान चाहिए,

पुलिंदा हूँ किसी की झूठी शान का,
तो मन पर मेरे पहरेदार चाहिए,

इल्ज़ाम लगाते हैं लोग मोहब्बत का,
तो दुनिया! मुझे इंसान चाहिए,

गूंजता है रह-रहकर शोर मेरे कानों में मकानों के टूटने का,
सुकून से भरा घर आलीशान चाहिए,

मानते हैं ज़श्न औरों की बर्बादी पर..ऊंची दीवारों के पीछे रहने वाले लोग,
ऐसी ख़ुशी से भली मौत ग़ुमनाम चाहिए, 

छूटती हैं जडें पेड़ के ज़्यादा बढ़ने से,
तो क़िस्से बर्बादी के मेरी तमाम चाहिए,

क़ाफ़िर हूँ ग़र इस समाज की,
तो मुझे इससे बहिष्कार चाहिए,

नज़र का मेरी दायरा असीम है,
पूछे न मुझसे कोई 'क्या चाहिए'